सरकार बनी, तो पलामू बनेगी राज्य की उप राजधानी : हेमंत

राज्य में महागबठबंधन की सरकार बनने पर सभी जाति की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी गढ़वा में पेशका और ओखरगाड़ा को नया प्रखंड बनाने की बात कही गढ़वा : झारखंड में महागठबंधन की सरकर बनती है, तो दुमका के अलावा पलामू बनेगी राज्य की नयी उप राजधानी. दो साल में गढ़वा बाइपास का होगा निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 12:21 AM

राज्य में महागबठबंधन की सरकार बनने पर सभी जाति की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी

गढ़वा में पेशका और ओखरगाड़ा को नया प्रखंड बनाने की बात कही
गढ़वा : झारखंड में महागठबंधन की सरकर बनती है, तो दुमका के अलावा पलामू बनेगी राज्य की नयी उप राजधानी. दो साल में गढ़वा बाइपास का होगा निर्माण और रोजगार का सृजन कर बेरोजगारों को रोजगार देंगे. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही.
उन्होंने गढ़वा के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनती है, तो पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, गरीबों को आवास के लिए तीन लाख की राशि, सभी जातियों की बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा,सेविका सहायिका व पारा शिक्षकों का स्थायी समाधान, पेशका व ओखरगड़ा को नया प्रखंड व कर्मचारियों के पुरानी पेंशन की मांग पूरी होगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रचार वाहन से पैसे पकड़े जा रहे हैं. वह किसके थे और कहां जा रहा था, यह सब जनता जान चुकी है़ भाजपा का अपराधियों के साथ सांठ-गांठ है. कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो गरीबों का आधा बिजली बिल माफ किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि ओवैशी वोटकटवा हैं और उन्हें हैदराबाद भेज दें. झारखंड के मैन्यूरिटी समझदार है. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के प्रचार वाहन में पैसे के साथ पकड़े गये तीन लोग नक्सली रह चुके हैं और भाजपा प्रत्याशी का अपराधियों के साथ सांठ-गांठ है. कार्यक्रम को बिहार के सांसद रामा किशोर सिंह के अलावा कई लोगों ने संबोधित किया़

Next Article

Exit mobile version