झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : भवनाथपुर आज भी आजाद नहीं है : चिराग पासवान
श्रीबंशीधर नगर/हुसैनाबाद : 30 नवंबर को भवनाथपुर की तकदीर लिखी जायेगी, इसलिए जनता सोच विचार कर वोट दे. वह वैसे प्रतिनिधि को चुनाव जिताकर कर भेजें, जो आपकी समस्याओं को विधानसभा मे जोरदार तरीके से उठा सके. उक्त बातें लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही. वे गोसाईंबाग मैदान में पार्टी उम्मीदवार रेखा चौबे के समर्थन […]
श्रीबंशीधर नगर/हुसैनाबाद : 30 नवंबर को भवनाथपुर की तकदीर लिखी जायेगी, इसलिए जनता सोच विचार कर वोट दे. वह वैसे प्रतिनिधि को चुनाव जिताकर कर भेजें, जो आपकी समस्याओं को विधानसभा मे जोरदार तरीके से उठा सके.
उक्त बातें लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही. वे गोसाईंबाग मैदान में पार्टी उम्मीदवार रेखा चौबे के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि भवनाथपुर आज तक आजाद नहीं हो पाया है. आज भी यहां की प्रजा राजा-महाराजाओं के बीच फंस कर रह गयी है. वहीं हुसैनाबाद में प्रत्याशी आनंद प्रताप सिंह के पक्ष में सभा में कहा कि खनिज संपदाओं के बाद भी झारखंड विकास में काफी पिछड़ गया.