3000 पशुओं को वैक्सिन दिया गया

विशुनपुरा(गढ़वा). विशुनपुरा प्रखंड में पशु अस्पताल ने गरगटिया व गलाघोटू बीमारी को लेकर आधा दर्जन से अधिक गांवों में वैक्सिन दिया गया. अस्पताल के कंपाउडर विश्वनाथ राम ने बताया कि मवेशियों में होनेवाली उक्त बीमारी को देखते हुए अमहर, महुली कला, महुली खुर्द, कोचेया, सोनडीहा, पिपरी कला, पिपरी खुर्द से शिकायत मिलने के बाद अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 10:02 PM

विशुनपुरा(गढ़वा). विशुनपुरा प्रखंड में पशु अस्पताल ने गरगटिया व गलाघोटू बीमारी को लेकर आधा दर्जन से अधिक गांवों में वैक्सिन दिया गया. अस्पताल के कंपाउडर विश्वनाथ राम ने बताया कि मवेशियों में होनेवाली उक्त बीमारी को देखते हुए अमहर, महुली कला, महुली खुर्द, कोचेया, सोनडीहा, पिपरी कला, पिपरी खुर्द से शिकायत मिलने के बाद अभियान चला कर वैक्सिन दिया गया. उन्होंने बताया कि अबतक 3000 मवेशियों को वैक्सिन दिया जा चुका है और बचे गांव में शीघ्र ही वैक्सिन देने का काम जारी है.

Next Article

Exit mobile version