शहर से गांवों तक था उत्साह
गढ़वा : गढ़वा जिले में विधानसभा का चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. अपराह्न तीन बजे तक आयी रिपोर्ट के मुताबिक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 66 प्रतिशत तथा भवनाथपुर विधानसभा में 65.5 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था. अंतिम रिपोर्ट में इसमें कुछ वृद्धि संभव है. इसके साथ ही सभी […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में विधानसभा का चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. अपराह्न तीन बजे तक आयी रिपोर्ट के मुताबिक गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 66 प्रतिशत तथा भवनाथपुर विधानसभा में 65.5 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था. अंतिम रिपोर्ट में इसमें कुछ वृद्धि संभव है. इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में कैद हो गये हैं.
विदित हो कि गढ़वा विधानसभा सीट के लिए 16 और भवनाथपुर विधानसभा सीट के लिए सर्वाधिक 28 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. गढ़वा जिले में गढ़वा व भवनाथपुर के अलावा विश्रामपुर व डालटनगंज विधानसभा के आंशिक क्षेत्र को मिलाकर कुल 9.15 लाख मतदाता हैं. इनके लिए 1170 मतदान केंद्र बनाये गये थे.
सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग ने राहत की सांस ली है. यहां तक कि जिले के यूपी, बिहार व छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने घर से निकलकर मतदान किया. मतदान में नक्सली व अपराधिक तत्वों को सिर उठाने का मौका न मिले, इसके लिए सीमावर्ती इलाकों एवं प्रमुख मार्गों में अर्द्धसैन्य बलों को तैनात किया गया था. शहर से लेकर गांवों तक मतदाताओं में भारी उत्साह था.
अधिकांश बूथों पर मतदाता मतदान के निर्धारित समय सात बजे से पूर्व ही पहुंच कर पंक्ति में लग गये थे. दिव्यांगों व वृद्धों के लिए निर्वाचन कार्यालय से विशेष सुविधा की गयी थी. साथ ही जिले के 45 मतदान केंद्रों को आदर्श और चार को महिला मतदान केंद्र बनाया गया था. जिले के 1170 में से 299 मतदान केंद्रों का सीधा प्रसारण किया जा रहा था. जिसे राज्य एवं केंद्रीय चुनाव आयोग भी देख रहा था. गढ़वा शहर के बूथ संख्या 117 पर उपायुक्त हर्ष मंगला ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.
चुनाव संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला एवं पुलिस अधीक्षक अश्विनि कुमार सिन्हा ने एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, स्वच्छ और पारदर्शी रुप से संपन्न हो गया है.