एमडीएम के खर्च का भुगतान चेक से करें
अगर व्यवस्था में गड़बड़ी है, तो उसमें सुधार करें रमना : रमना व विशुनपुरा के प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरुगोष्ठी गुरुवार को उच्च विद्यालय रमना के सभागार में हुई. बैठक में एमडीएम, सोशल ऑडिट, आठवीं बोर्ड परीक्षा फार्म, अनट्रेंड शिक्षक, बायोमेट्रिक्स हाजरी, असैनिक कार्य, छात्रवृति परीक्षा फार्म एवं पीटीए आदि की समीक्षा की गयी. इस मौके […]
अगर व्यवस्था में गड़बड़ी है, तो उसमें सुधार करें
रमना : रमना व विशुनपुरा के प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरुगोष्ठी गुरुवार को उच्च विद्यालय रमना के सभागार में हुई. बैठक में एमडीएम, सोशल ऑडिट, आठवीं बोर्ड परीक्षा फार्म, अनट्रेंड शिक्षक, बायोमेट्रिक्स हाजरी, असैनिक कार्य, छात्रवृति परीक्षा फार्म एवं पीटीए आदि की समीक्षा की गयी.
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा ने कहा कि एमडीएम सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस पर विभाग काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि एमडीएम से प्रधानाध्यापक मुक्त नहीं हैं. एमडीएम के अभिलेख का संधारण करना व उसे विद्यालय में रखना एवं खाता के आय व व्यय पर नजर रखना सचिव का कार्य है.
उन्होंने हिदायत दी कि एमडीएम के खर्च का भुगतान चेक के माध्यम से ही करें. जिसके पास चेकबुक नहीं है वे बैंक से चेकबुक निर्गत करायें. एमडीएम की राशि सभी विद्यालयों को भेज दी गयी है. इससे बच्चों को प्रतिदिन भोजन सुनिश्चित करायें. अगर व्यवस्था में गड़बड़ी है, तो उसे सुधार करें.
बीइइओ ने कहा कि सरकारी एवं पारा शिक्षकों का दिसंबर से वेतन व मानदेय का भुगतान बायोमेट्रिक्स हाजिरी के आधार पर ही किया जाना है. बैठक के अंत में मध्य विद्यालय अधौरा के सहायक शिक्षक गिरिंद्र पांडेय के निधन पर दो मिनट का मौन रख सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
बैठक में बीपीओ सुनीता कुजूर, बीआरपी नरेंद्र तिवारी, जेइ रंजीत कुमार, सीआरपी दुष्यंत मिश्रा, महेंद्र गुप्ता, अंजनी तिवारी, मुकेश मिश्रा, प्रधानाध्यापक श्यामबिहारी दिवेदी, उपेंद्र प्रसाद, सुनील शुक्ल, अजीत पांडेय, शिवकुमार राम, मो इरशादआदि उपस्थित थे.