गर्भवती महिला को पीटा, घायल

गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव निवासी अफजल अंसारी की पत्नी शहनाज बीबी मारपीट की घटना में घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में शहनाज बीबी के पिता रमना थाना क्षेत्र के चना कला गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 1:10 AM

गढ़वा : धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव निवासी अफजल अंसारी की पत्नी शहनाज बीबी मारपीट की घटना में घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में शहनाज बीबी के पिता रमना थाना क्षेत्र के चना कला गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि उसकी पुत्री चार माह की गर्भवती थी.

उसके ससुर अजीज अंसारी, सास बुलकनी बीबी, देवर काबेद्दीन अंसारी, मंजूर अंसारी, खुशबून बीबी, देवी ने डायन के आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट किया. इसमें शहनाज बीबी का चार माह का गर्भ भी नष्ट हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद शहनाज के पिता ने उसे उठाकर गंभीर स्थिति में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version