गढ़वा में 23, भवनाथपुर में 26 राउंड में होगी मतों की गिनती
मतगणना को लेकर मझिआंव मोड़ पर भी बनाया जायेगा बैरेकेटिंग 23 दिसंबर को बाजार समिति का बाजार रहेगा बंद गढ़वा : विधानसभा चुनाव में 23 दिसंबर को होनेवाली मतगणना की तैयारी जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है़ कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित वज्रगृह के बगल में स्थित […]
मतगणना को लेकर मझिआंव मोड़ पर भी बनाया जायेगा बैरेकेटिंग
23 दिसंबर को बाजार समिति का बाजार रहेगा बंद
गढ़वा : विधानसभा चुनाव में 23 दिसंबर को होनेवाली मतगणना की तैयारी जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है़ कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित वज्रगृह के बगल में स्थित गोदाम को मतगणना हॉल का रूप दिया जा रहा है. यहां स्थित दो बड़े-बड़े हॉल में अलग-अलग गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा के मतों की गिनती की जायेगी.
इसमें बैरेकेटिंग आदि की व्यवस्था की जा रही है़ मतगणना हॉल तक जाने के पूर्व तीन चरणों में जांच की जायेगी. इसमें एक जांच मझिआंव मोड़ के पास होगी़ मझिआंव मोड़ स्थित बैरेकेटिंग से प्रवेश करने के बाद बाजार समिति मुख्य गेट के पास पहचान पत्र दिखाना होगा.
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही बाजार समिति परिसर में प्रवेश मिल सकेगा. इसके बाद पुन: हॉल में प्रवेश के समय भी जांच की जायेगी. प्रत्याशियों के एजेंट के लिए अलग तथा प्रत्याशी, मतगणनाकर्मी व पदाधिकारियों आदि के लिए हॉल में अलग प्रवेश द्वार बनाये जा रहे है. टेबल के हिसाब से प्रत्येक प्रत्याशी का एक-एक एजेंट ही होगा.मतगणना के दिन कृषि उत्पादन बाजार समिति में प्रतिदिन लगनेवाले बाजार को बंद रखा जायेगा. इसके अलावा मुख्य द्वार को छोड़कर शेष सभी द्वार बंद रहेंगे.
एक बार में होगी 20 बूथों के मतों की गिनती
मतगणना को लेकर गढ़वा व भवनाथपुर दोनों विधानसभाओं में 20-20 टेबल बनाये गये है़. इस हिसाब से दोनों विधानसभा में एक राउंड में 20-20 बूथों की गिनती हो सकेगी. गढ़वा विधानसभा में 455 तथा भवनाथपुर विधानसभा में 502 बूथ है़ं इसलिये गढ़वा विधानसभा में 23 राउंड तथा भवनाथपुर विधानसभा में 26 राउंड तक मतों गिनती होगी.
पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में 14-14 टेबल ही बनाये गये थे. लेकिन इस बार दोनों विधानसभा में दो-दो इवीएम लगाये जाने की वजह से मतों की गिनती में थोड़ा ज्यादा लगने की संभावना है. मतों की गिनती सुबह आठ बजे से प्रारंभ की जायेगी़ सबसे पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती की जायेगी़ उसके बाद इवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी.
छह बजे ही पहुंचना होगा मतगणनाकर्मियों को
मतगणना के कार्य में लगाये गये मतगणनाकर्मियों को 23 दिसंबर की सुबह छह बजे ही पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है़ सुबह पहुंचने के बाद वहीं पर उन्हें रेंडमाइजेशन के माध्यम से बताया जायेगा कि वे किस टेबल पर मतों की गिनती करेंगे़ मतगणना के कार्य के लिए प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मी लगेंगे़ इसमें एक मतगणना सहायक, एक पर्यवेक्षक तथा एक माइक्रोऑब्जर्बर होगा.
इसके अलावा मतों के गिनती की निगरानी प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी करेंगे़ मतगणना के कार्य में इवीएम लाने व ले जाने के लिए दोनों विधानसभाओं के लिए 10-10 मजदूर लगाये जायेंगे. मतगणनाकर्मियों को तीन बार अलग-अलग स्तर का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ इसके अलावा उनका तीन बार रेंडमाइजेशन भी किया जायेगा.