प्रसव के बाद जच्चा की मौत, बच्चा सुरक्षित

रमना : रमना प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव के पहाड़ी टोला निवासी जगरनाथ बियार की 30 वर्षीया पत्नी मीरा देवी की मौत प्रसव के तुरंत बाद हो गयी. जबकि नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.... जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा होने पर मीरा देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 1:02 AM

रमना : रमना प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव के पहाड़ी टोला निवासी जगरनाथ बियार की 30 वर्षीया पत्नी मीरा देवी की मौत प्रसव के तुरंत बाद हो गयी. जबकि नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा होने पर मीरा देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसने मंगलवार की अहले सुबह एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन प्रसव के थोड़ी देर बाद ही उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया. लेकिन गढ़वा जाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी.