गढ़वा में डायन बता महिला को गांव से निकाला

रंका : रंका थाना के मझिगांवा में गांव के डिहवार की पूजा के दौरान महिला (36) को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया है. डायन होने का आरोप लगा महिला को गांव और समाज से निकालने का फरमान सुनाया गया है. इस मामले में पीड़िता ने रंका थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 9:27 AM

रंका : रंका थाना के मझिगांवा में गांव के डिहवार की पूजा के दौरान महिला (36) को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया है. डायन होने का आरोप लगा महिला को गांव और समाज से निकालने का फरमान सुनाया गया है. इस मामले में पीड़िता ने रंका थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.