न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस
बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल गढ़वा : गढ़वा जिले में तीन दिन की बारिश के बाद आकाश में बादल छंट गये है़ं इसके साथ ही गढ़वा जिले के न्यूनतम तापमान भी गिर कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है़ तापमान गिरने के साथ ही […]
बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल
गढ़वा : गढ़वा जिले में तीन दिन की बारिश के बाद आकाश में बादल छंट गये है़ं इसके साथ ही गढ़वा जिले के न्यूनतम तापमान भी गिर कर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है़ तापमान गिरने के साथ ही यहां हल्की हवा भी चली़ इससे बुधवार को दिनभर कनकनी बनी रही़ लेकिन राहत की बात यह रही कि दिनभर धूप खिली रही़ ठंड की वजह से लोग दिन में धूप सेंकते नजर आये़ जबकि सुबह व शाम दुकानों, घरों व सार्वजिनक स्थलों पर अलाव तापते लोग देखे गये़ यद्यपि आचार संहिता की वजह से अभी जिले के प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से नहीं की गयी है.
साथ ही कंबल आदि का वितरण भी नहीं हो सका है़ सरकार की ओर से आवंटित कंबल अधिकांश प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा दिये गये है़ं बताया गया कि 23 को होनेवाली मतगणना के बाद जब आचार संहिता हटेगा, तब इसका वितरण शुरू किया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में 13 व 15 दिसंबर को दो दिन बारिश हुई है़ कुल बारिश का आंकड़ा 46 एमएम रहा.
इसमें 13 दिसंबर को 18 तथा 15 दिसंबर को 28 एमएम बारिश दर्ज की गयी है़ खास बात यह रही कि इन दोनों दिन की बारिश जिले के सभी 20 प्रखंडों में हुई है़ इसके साथ ही नवंबर को छोड़ कर इस साल ऐसा कोई भी महीना नहीं रहा, जिसमें बारिश नहीं हुई हो़ नवंबर माह में गढ़वा जिले में बारिश दर्ज नहीं की गयी है़ जबकि जनवरी से लेकर जून महीने तथा उसके बाद अक्तूबर तक तथा फिर दिसंबर महीने में यहां बारिश हुई है़