लूटकांड मामले में रंका पहुंची पुलिस

रंका : रामानुगंज में पिछले दिनों 2.35 लाख रुपये लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रामानुगंज पुलिस शुक्रवार को रंका पहुंची. इस दौरान रामानुगंज थाना के प्रधान आरक्षी राकेश तिवारी, आरक्षी राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि रामानुगंज बाजार से नौ दिसंबर को सनावल निवासी विंध्याचल यादव के बाइक की डिक्की में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2019 1:22 AM

रंका : रामानुगंज में पिछले दिनों 2.35 लाख रुपये लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रामानुगंज पुलिस शुक्रवार को रंका पहुंची. इस दौरान रामानुगंज थाना के प्रधान आरक्षी राकेश तिवारी, आरक्षी राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि रामानुगंज बाजार से नौ दिसंबर को सनावल निवासी विंध्याचल यादव के बाइक की डिक्की में रखे दो लाख रुपये डिक्की तोड़कर निकाल लिये गये.

फिर 18 दिसंबर को सनावल के ही रामचरण यादव के झोला में रखे 35 हजार रुपये झोला लूटकर अपराधी भाग गये. प्रधान आरक्षी राकेश तिवारी ने बताया कि रामचरण यादव बैंक से 35 हजार रुपये निकाल कर झोला में रखा. कुछ दूर जाने पर अपराधी उनसे झोला छीनकर भाग गये. उन्होने बताया कि दोनों लूट कांड में एक ही अपराधी ग्रुप की संलिप्ता है़ उन्होंने कहा कि सभी अपराधी पैसा लूटकर झारखंड की ओर भागे हैं.

Next Article

Exit mobile version