बच्चों में छुपी प्रतिभा निखारने की जरूरत
गढ़वा : जिला शिक्षा निकेतन विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को अपने अंदर छुपी हुई कला और जिज्ञासा को सभी शिक्षकों के बीच दिखाने का मौका मिला. इस अवसर पर विद्यार्थियों प्रदूषण […]
गढ़वा : जिला शिक्षा निकेतन विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को अपने अंदर छुपी हुई कला और जिज्ञासा को सभी शिक्षकों के बीच दिखाने का मौका मिला.
इस अवसर पर विद्यार्थियों प्रदूषण कैसे हो रहा है,विद्युत मोटर का निर्माण, लिटमस पत्र का बनना, आग पर नियंत्रित कैसे पायें, पैराशूट का बनना वोल्कानो का निर्माण आदि मॉडल दिखाये गये. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिल विश्वकर्मा ने निरीक्षण करते हुए कहा कि शिक्षा के अलावा बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को यदि निखारा जाये, तो वे विज्ञान के क्षेत्र में अपने लक्ष्य को पा सकते हैं.
इस कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों में प्रथम स्थान नरगिस एंड ग्रुप द्वितीय स्थान लकी एंड ग्रुप तृतीय स्थान वारिस एंड ग्रुप को मिला. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अली रजा अंसारी, शिक्षक ताजुद्दीन अंसारी, पुष्पा अग्रवाल, पंकज कुमार ठाकुर, अरुण सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, विकास कुमार, आफरीन आलिया, माया कुमारी, ममता आदि उपस्थित थे.