शहर से गुजरने में घंटों करनी पड़ती है मशक्कत
गढ़वा : गढ़वा जिले में बुधवार को तीसरे दिन भी लोग वाहनों के जाम से परेशान रहे. जाम के कारण एनएच 75 पर लोगों का वाहन से बात तो दूर, पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर रात-दिन दोनों तरफ से भारी वाहनों की कतार लगी रहती है. इसके कारण इस शहर से […]
गढ़वा : गढ़वा जिले में बुधवार को तीसरे दिन भी लोग वाहनों के जाम से परेशान रहे. जाम के कारण एनएच 75 पर लोगों का वाहन से बात तो दूर, पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर रात-दिन दोनों तरफ से भारी वाहनों की कतार लगी रहती है. इसके कारण इस शहर से गुजरने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है.
यद्यपि जिला प्रशासन ने जाम से आवागमन को सामान्य बनाने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल लगाया है. पुलिस प्रशासन वाहनों को यथाशीघ्र निकालने का प्रयास भी करते देखे जा रहे हैं. इसके बावजूद वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कोई प्रयास गढ़वावासियों को जाम से छुटकारा दिलाने में सफल होता नहीं दिख रहा है.
इस कारण विशेष रूप से स्कूली बस एवं एंबुलेस वाहनों को परेशानी हो रही है. वाहनों के निरंतर जाम से गढ़वा शहर के मुख्य पथ पर चलाना मुश्किल हो गया है. विदित हो कि यूपी-बिहार के सीमा पर स्थित कर्मनाशा पुल तीन दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण जीटी रोड पर चलने वाले सभी वाहन यूपी जाने के लिए एनएच 75 की अोर जाने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में मालवाहक वाहनों के गढ़वा की ओर से आवागमन हो जाने के कारण इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है. चूंकि एनएच 75 की चौड़ाई अपेक्षित नहीं है. साथ ही गढ़वा शहर में प्रवेश करने के बाद दोनों तरफ से यह सड़क और संकुचित हो गया है. इससे दोनों तरफ से वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है.