मझिआंव : बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सलगा पंचायत स्थित सलगा गांव के ग्रामीण किसानों ने उपायुक्त हर्ष मंगला को लिखित आवेदन देकर गढ़वा से श्रीनगर तक पथ निर्माण विभागद्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण किये जाने के एवज में मुआवजा दिलाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में विश्वनाथ यादव, भागवत यादव, वासुदेव प्रजापति, रूपदेव प्रजापति, विष्णु प्रजापति, तेतरी कुंवर, सीताराम, गुटूर यादव सहित लगभग 100 किसानों का नाम शामिल है.
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गढ़वा से श्रीनगर तक पथ निर्माण विभाग ने हम किसानों की खेती लायक रैयती जमीन व मकान जबरन बिना जानकारी के अधिग्रहण कर अधिकृत किया है. इस कारण उन सभी किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. इसके साथ ही किसानों ने उपायुक्त से रैयती जमीन व मकान की उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.