ओपी प्रभारी पर महिला समेत परिवारवालों को पीटने का आरोप

रंका : रमकंडा थाना क्षेत्र के चपरी निवासी रामप्रवेश यादव व उसके परिवारवालों के साथ उदयपुर ओपी प्रभारी पवन राम महतो द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. रामप्रवेश यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक आश्विनी कुमार सिन्हा को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 12:22 AM

रंका : रमकंडा थाना क्षेत्र के चपरी निवासी रामप्रवेश यादव व उसके परिवारवालों के साथ उदयपुर ओपी प्रभारी पवन राम महतो द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. रामप्रवेश यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक आश्विनी कुमार सिन्हा को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिये रंका पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के पास भेज दिया है. रामप्रवेश यादव ने कहा कि उसके घर (चपरी) भगिनी शारदा देवी बुधवार को आयी.

इसके बाद शाम को शारदा का पति अनिल यादव (ढोंटी, रमकंडा )भी घर पहुंचा. उसकी भगिनी के साथ अनिल यादव ने मारपीट की थी. इससे गुस्सायी भगिनी अपनी नानी के घर आ गयी. रामप्रवेश यादव ने बताया कि उसकी भगिनी अनाथ है. वर्ष 2017 में शादी हुई है.
बताया कि बुधवार शाम में अनिल यादव आये और शारदा देवी को साथ चलने के लिए कहने लगे. इसके बाद दोनों मामा ससुर और अनिल यादव में विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ने के बाद अनिल यादव नजदीक के उदयपुर ओपी पहुंचा. रात्रि आठ बजे ओपी प्रभारी पवन राम महतो दल- बल के साथ चपरी रामप्रवेश यादव के घर पहुंचे.
इसके बाद ओपी प्रभारी पवन राम महतो ने रामप्रवेश यादव, उसकी पत्नी धिराजपति देवी, मां एवं भगिनी के साथ मारपीट की. पवन राम महतो ने कहा कि रामप्रवेश यादव और अनिल यादव झगड़ा कर रहे थे. वह बीच- बचाव किये हैं. मारपीट का आरोप निराधार है. पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने कहा कि जांच प्रतिवेदन आया है. मामले की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version