भवनाथपुर : भाजपा किसान मोर्चा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भवनाथपुर प्रखंड के सिंघिताली गांव निवासी प्रदीप कुमार चौबे एक साइबर अपराध के शिकार होने से बच गये. बकौल प्रदीप कुमार चौबे शनिवार की सुबह में विजय कुमार नामक एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7092167968 से उनके मोबाइल फोन 7479980720 पर कॉल कर कहा कि वह मुंबई से बोल रहा है. केवीसी के तरफ से आपको 25 लाख रुपये का लॉटरी निकला है.
Advertisement
साइबर अपराध का शिकार होने से बचे भाजपा नेता
भवनाथपुर : भाजपा किसान मोर्चा के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भवनाथपुर प्रखंड के सिंघिताली गांव निवासी प्रदीप कुमार चौबे एक साइबर अपराध के शिकार होने से बच गये. बकौल प्रदीप कुमार चौबे शनिवार की सुबह में विजय कुमार नामक एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 7092167968 से उनके मोबाइल फोन 7479980720 पर कॉल कर कहा कि […]
चार टेलीकॉम कंपनी ने पूरे भारत में संयुक्त रूप से जो लॉटरी निकाला, उनमें आपका मोबाइल नंबर भी शामिल है. इसके बाद उसने एक अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर देकर उन्हें बात करने को कहा. श्री चौबे ने बताया कि जब उन्होंने उसके द्वारा दिये गये नंबर 8826890819 पर कॉल किया, तो एमडी राजकुमार नामक व्यक्ति ने अपने आपको एसबीआइ कोलकाता के सीनियर मैनेजर बताते हुए उससे उनका बैंक खाता नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की मांग की. साथ ही कहा कि आधा घंटा बाद मैं कॉल कर रहा हूं.
इसके बाद उसने पुनः कॉल कर उनके फोटो लगा लॉटरी का टिकट उनके वॉटसअप पर भेजते हुए कहा कि लॉटरी के रूप में जो 25 लाख रुपया मिला है, उसका टैक्स 9200 रुपये आप खाता नंबर 38517440398 (SBI)IFSC-SBIN0016769 पर जमा कर दीजिये.
श्री चौबे बताया कि इसके बाद उन्हें शक हो गया. उन्होंने तुरंत बैंक में कार्यरत अपने एक रिश्तेदार से इसके विषय में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि यह सब फेक है. साइबर क्राइम से जुड़े व्यक्ति भोले-भाले लोगों को लॉटरी में निकले रुपये का प्रलोभन देकर उन्हें शिकार बनाते है. इस परामर्श के बाद वे सचेत हो गये और साइबर अपराधियों के शिकार होने से बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement