रंका : रंका थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव में एक विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में रंका थाना में छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया गया है़ समाचार के अनुसार महिला 31 दिसंबर को खेत में घांस काटने गयी हुई थी. इसी बीच उसी के गांव के मनमोहर सिंह वहां पहुंचा और महिला को अकेली देख कर उसे पकड़ कर अरहर के खेत में ले जाने लगा.
महिला उससे बचने के लिए जब चिल्लाने लगी, तब वह पकड़े जाने के भय से फरार हो गया. महिला का पति बाहर कमाने गया है. महिला ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी. इसके बाद महिला चार जनवरी को अपने पिता व भाई के साथ थाना पहुंची और छेड़खानी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.