मकर संक्रांति पर महाकाल का शृंगार होगा आकर्षण का केंद्र
गढ़वा : जिला मुख्यालय के निकट जुड़वनियां शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर के महाकाल रूप का शृंगार मकर संक्रांति के अवसर पर आकर्षण का केंद्र होगा. समिति के लोगों ने निर्णय लिया है कि मकर संक्रांति पर इस बार जुड़वनियां शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर का महाकाल रूप का शृंगार किया जायेगा. इसके […]
गढ़वा : जिला मुख्यालय के निकट जुड़वनियां शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर के महाकाल रूप का शृंगार मकर संक्रांति के अवसर पर आकर्षण का केंद्र होगा. समिति के लोगों ने निर्णय लिया है कि मकर संक्रांति पर इस बार जुड़वनियां शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर का महाकाल रूप का शृंगार किया जायेगा.
इसके पूर्व श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को भगवान भोले शंकर का शृंगार पूजा आयोजित किया जाता है. इसे देखने के लिये आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है. समिति के लोगों ने कहा कि इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त होने के कारण मेला दो दिन का आयोजित होगा.
14 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेला का समापन 15 जनवरी की शाम को किया जायेगा. जुड़वनियां मंदिर नव निर्माण समिति के अध्यक्ष पिंटू चौबे ने कहा कि मेले में उमड़ने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की गयी है.
साथ ही समिति के सदस्य भी श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिये हर समय तैयार रहेंगे. अध्यक्ष पिंटू चौबे के अलावे संरक्षक एसएस वर्मा, महासचिव रश्मि वर्मा, प्रेम दिवाना, मंत्री राम स्नेह कुशवाहा, मंतू लाल गुप्ता, आनंद पांडेय, अजय यादव, मनोज कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, मुरली कुमार, उमेश मेहता, निरंजन कुमार, हरि चरण मेहता सहित काफी संख्या में समिति के लोग उपस्थित थे.