2…आजसू छात्र संघ भी उतरा सड़क पर
7जीडब्ल्यूपीएच12- मझिआंव मोड़ पर सड़क जाम करते हुए आजसू छात्र संघ प्रतिनिधि,गढ़वा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को गढ़वा बंद में आजसू छात्र संघ के छात्र भी शामिल हुए. सुबह इन छात्रों ने मझिआंव मोड़ पर जाम कर विद्यार्थी परिषद की मांगों का समर्थन किया. जाम करनेवाले […]
7जीडब्ल्यूपीएच12- मझिआंव मोड़ पर सड़क जाम करते हुए आजसू छात्र संघ प्रतिनिधि,गढ़वा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को गढ़वा बंद में आजसू छात्र संघ के छात्र भी शामिल हुए. सुबह इन छात्रों ने मझिआंव मोड़ पर जाम कर विद्यार्थी परिषद की मांगों का समर्थन किया. जाम करनेवाले छात्र एनपी विवि से भ्रष्टाचार दूर करने एवं छात्रों को पीटनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. मौके पर गढ़वा सीओ अंजना दास ने पहुंच कर छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया जायेगा. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. जिलाध्यक्ष रवींद्रनाथ ठाकुर के नेतृत्व में जाम करनेवालों में रामानंद ठाकुर, आलोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धीरज चौबे, मो सोनू, गुप्तेश्वर मिश्रा, दीपक मिश्रा, संत कुमार टैगोर, पंकज कुमार, शशिशेखर, हीरालाल आदि उपस्थित थे.