अनुपस्थित रहने पर छात्रा को पीटा, विद्यालय से निकाला

आइडियल पब्लिक स्कूल तसरार में कक्षा तीन की छात्रा है तबस्सुम गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव में संचालित एक निजी विद्यालय आइडियल पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की एक छात्रा को विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण प्राचार्य ने बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे छात्रा के हाथ, अंगुली और शरीर चोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 12:16 AM

आइडियल पब्लिक स्कूल तसरार में कक्षा तीन की छात्रा है तबस्सु

गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव में संचालित एक निजी विद्यालय आइडियल पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की एक छात्रा को विद्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण प्राचार्य ने बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे छात्रा के हाथ, अंगुली और शरीर चोट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गयी है.
उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया गया है. तबस्सुम खातून नाम की यह छात्रा डंडई थाना के महुडंड़ निवासी मजबूल अंसारी की पुत्री है. वह तसरार में अपने नाना नसरूल्लाह अंसारी के यहां रहकर पढ़ती है. अस्पताल में तबस्सुम का इलाज कराने आये उसके नाना नसरूल्लाह अंसारी ने बताया कि तब्स्सुम मंगलवार को स्कूल नहीं जा पायी थी. बुधवार को जब वह विद्यालय गयी, तो स्कूल के प्राचार्य तौहिद अंसारी ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी और स्कूल से निकाल कर भगा दिया.
पिटाई से तबस्सुम हाथ और अंगुली पूरी तरह से फूल गया है. साथ ही शरीर पर भी काफी चोट के निशान हैं. घर पहुंच कर तबस्सुम ने जब घटना की जानकारी दी, तो उसे लेकर इलाज के लिए वह गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में डॉ तरुण ने छात्रा का इलाज किया.

Next Article

Exit mobile version