रंका व मेराल कस्तूरबा की टीम विजयी

गढ़वा. सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के खेले गये दो मैचों में रंका कस्तूरबा विद्यालय व मेराल कस्तूरबा विद्यालय के खिलाडि़यों ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्धी टीमों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. गढ़वा में परियोजना बालिका उवि अकलवानी एवं कस्तूरबा विद्यालय मेराल के बीच मैच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय की टीम ने अकलवानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

गढ़वा. सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के खेले गये दो मैचों में रंका कस्तूरबा विद्यालय व मेराल कस्तूरबा विद्यालय के खिलाडि़यों ने अपनी-अपनी प्रतिद्वंद्धी टीमों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. गढ़वा में परियोजना बालिका उवि अकलवानी एवं कस्तूरबा विद्यालय मेराल के बीच मैच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा विद्यालय की टीम ने अकलवानी बालिका उवि को 2-0 से हरा दिया. दूसरा मैच रंका में बालिका उवि व कस्तूरबा उवि के बीच खेला गया. जिसमें रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम बराबरी पर रही. जीत का फैसला ट्राइ ब्रेकर से किया गया. जिसमें रंका कस्तूरबा विद्यालय की टीम ने बालिका उवि को 3-2 से पराजित किया. गढ़वा में रेफरी की भूमिका धर्मराज भारती, अरविंद राम, कुंदन कुमार, अभय सिन्हा ने, जबकि रंका में सत्येंद्र कुमार यादव, रामप्रवेश तिवारी एवं उत्तम पांडेय ने निभायी. इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव जिनाहुद्दीन खां, अध्यक्ष आलोक मिश्रा, आयोजन समिति के संयोजक शैलेंद्र पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version