4….तीन घंटा जाम रहा भवनाथपुर

7जीडब्ल्यूपीएच2- सड़क जाम कर नारेबाजी करते परिषद के लोग भवनाथपुर(गढ़वा). पलामू पुलिस द्वारा विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हमले की विरोध में विद्यार्थी परिषद की भवनाथपुर इकाई ने भवनाथपुर-नगरऊंटारी व खरौंधी मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वीसी व पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

7जीडब्ल्यूपीएच2- सड़क जाम कर नारेबाजी करते परिषद के लोग भवनाथपुर(गढ़वा). पलामू पुलिस द्वारा विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हमले की विरोध में विद्यार्थी परिषद की भवनाथपुर इकाई ने भवनाथपुर-नगरऊंटारी व खरौंधी मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वीसी व पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की. तीन घंटे बाद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया व थाने से फिर रिहा कर दिया. गिरफ्तारी देनेवालों में मुन्नू उपाध्याय, अमलेश प्रजापति, इशान रंजन, अमित कुमार, ओमप्रकाश पासवान, दीपक गुप्ता, सोनू गुप्ता, नंदन कुमार, अर्जुन कुमार, रूपेश कुमार शामिल है.

Next Article

Exit mobile version