डीलर पर तीन महीने से राशन नहीं देने का आरोप

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी स्थित प्राणपति महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर द्वारा अंत्योदय योजना के लाभुकों को पिछले तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है. नाराज लाभुकों ने गुरुवार को डीलर के विरुद्ध गोलबंद होते हुए इसकी लिखित शिकायत एमओ संदीप अनुराग टोपनो से की. आवेदन में लाभुकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 12:54 AM

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के अरसली दक्षिणी स्थित प्राणपति महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर द्वारा अंत्योदय योजना के लाभुकों को पिछले तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है. नाराज लाभुकों ने गुरुवार को डीलर के विरुद्ध गोलबंद होते हुए इसकी लिखित शिकायत एमओ संदीप अनुराग टोपनो से की.

आवेदन में लाभुकों ने डीलर पर आरोप लगाया कि प्राणपति महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के बदले उनके पति हीरा साह जन वितरण प्रणाली की दुकान का संचालन करते हैं. उक्त दुकान से मजुराही, हेसलदाग, मुड़ली और चेरवाडीह गांव के हरिजन व आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लाभुक राशन का उठाव करते हैं. उन लाभुकों को हीरा साह द्वारा पिछले तीन माह से राशन का वितरण नहीं किया गया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि हीरा साह द्वारा सभी लाभुकों का ई पॉश मशीन से अंगूठा लगवाकर पर्ची भी नहीं दी गयी. हीरा साह ने सभी का राशन लैप्स हो जाने की बात कहते हुए राशन कार्ड पर तीन-तीन माह का राशन चढ़ा दिया है. लाभुकों ने यह भी आरोप लगाया कि जब से वे लोग उस दुकान से राशन का उठाव कर रहे हैं, तब से लेकर आज तक डीलर द्वारा कभी भी पूरे महीने का अनाज नहीं दिया गया. डीलर कभी चावल देते हैं, तो गेहूं नहीं देते और कभी गेहूं देते है, तो चावल नहीं देते हैं.

आरोप पूरी तरह राजनीतिक है : हीरा साह

प्राणपति महिला स्वयं सहायता समूह की दुकान के संचालक हीरा साह ने बताया कि लाभुकों को पिछले तीन माह का राशन नहीं दिये संबंधी आरोप गलत है. कुछ लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य से लाभुकों को भड़का रहे हैं. करीब 38 लाभुकों का नाम उनकी दुकान की सूची से कट चुका है.

Next Article

Exit mobile version