ईद मिलन समारोह का आयोजन

गढ़वा. शहर के सहिजना मोड़ स्थित हिंदू-मुसलिम समन्वय समिति दुकानदार संघ के तत्वावधान में बुधवार की शाम ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

गढ़वा. शहर के सहिजना मोड़ स्थित हिंदू-मुसलिम समन्वय समिति दुकानदार संघ के तत्वावधान में बुधवार की शाम ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समिति द्वारा समय-समय पर कई सराहनीय कार्य किये जाते रहे हैं. यह आपसी एकता व भाईचारा का मिसाल है. उन्होंने कहा कि यह एकता इसी तरह आगे भी कायम रहे. पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि एकता व भाईचारा का प्रतीक है समन्वय समिति. कार्यक्रम को नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, आइएमए के अध्यक्ष डॉ मो यासीन अंसारी, जिप सदस्य सुषमा मेहता ने भी संबोधित किया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, सचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष मो आफताब खान, जय कुमार, शाहिद खां, दीपक कुमार, गोपी केसरी, गिरिवर दास, प्रमोद चौरसिया, हैदर अली, खुर्शीद आलम, शमीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version