17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथियों ने आठ घरों को तोड़ा

रंका : बिश्रामपुर पंचायत के पिपरादादर टोला व खुथवा मोड़ के पास रविवार की रात हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. हाथियों ने इस दौरान आठ लोगों के घर क्षतिग्रस्त कर दिये. साथ ही घर में रखे धान, चावल व होटल के सामान बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी का झुंड सबसे पहले पीपरादादर […]

रंका : बिश्रामपुर पंचायत के पिपरादादर टोला व खुथवा मोड़ के पास रविवार की रात हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. हाथियों ने इस दौरान आठ लोगों के घर क्षतिग्रस्त कर दिये. साथ ही घर में रखे धान, चावल व होटल के सामान बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी का झुंड सबसे पहले पीपरादादर टोला पहुंचा.

यहां सुशील खलखो, अजित टोप्पो, फुलेश्वर कुजूर, विनोद कुजूर, अनिल लकड़ा का घर गिरा कर 100 क्विंटल धान खा गये. वहीं खुथवा मोड़ निवासी चंदन प्रसाद, मुन्ना प्रसाद के दुकान तोड़ कर उसमें रखे 80 किलोग्राम चावल व दुकान के खाद्य सामग्री को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी आठ बजे रात से 12 बजे रात तक उत्पात मचाया.

इससे लोग रातभर दहशत में रहे और घर में दुबके रहे. ग्रामीणों ने बताया कि जबसे विशाल बंडा नर हाथी की मौत हुई है, तबसे हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों द्वारा करीब एक माह से अधिक दिनों से उत्पात मचाया जा रहा है़ हाथी दिन में जंगल चले जाते हैं और शाम ढलते ही गांव में चले जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें