कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात करें : सूरज
गढ़वा : गढ़वा जिला झाविमो की ओर से शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कनहर भवन के परिसर में कार्यकर्ताओं ने मनाया. सर्वप्रथम झाविमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता ने कर्पूरी जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने फूल चढ़ाकर उनके विचार व आदर्श को आत्मसात […]
गढ़वा : गढ़वा जिला झाविमो की ओर से शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती कनहर भवन के परिसर में कार्यकर्ताओं ने मनाया. सर्वप्रथम झाविमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रसाद गुप्ता ने कर्पूरी जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने फूल चढ़ाकर उनके विचार व आदर्श को आत्मसात करने का संकल्प लिया. जयंती समारोह में अपना विचार रखते हुए जिला अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर अखंड बिहार के नहीं पूरे देश के शोषित-पिछड़ा व गरीबों का नेता थे. वे आज नहीं है, परंतु उनका विचार आज भी जन-जन में जिंदा है.
गुदड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर राजनीति में सादगी व उच्च विचार के लिए जाने जाते हैं. वे हमेशा पिछड़ा-दलित वर्ग के लोगों को अपने हक के लिए जागरूक व गोलबंद रहने का सीख दिया करते थे. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने विगत विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भी अपना विचार साझा किया तथा आने वाले समय में एकजुटता के साथ बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया.
समारोह में झाविमो के युवा मोर्चा मोहम्मद नेसार,जिला सचिव देवदास प्रजापति,मनोज गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, रामलाल भुइंहर, कमलेश भुइंहर,बसंत पासवान, रामप्रवेश बिंद, धनंजय पासवान,पवन केसरी, अनिल कुमार बबलू ,अजय चंद्रवंशी, सुशीला देवी,चंदा देवी, चिंता देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.