गढ़वा : नवादा पंचायत के सुखबाना केरवा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया़ धरना की अध्यक्षता उपमुखिया चंद्रिका दास ने की़ धरना के दौरान वक्ताओं ने सात सूत्री मांग उपायुक्त को सौंपा.
इसमें गेट नंबर छह से केरवा भाया आदर्श नगर मुख्य पथ तक सड़क निर्माण कराने की मांग मुख्य रूप से शामिल है. ग्रामीणों ने कहा कि इससड़क का टेंडर काफी पहले हो चुका है, लेकिन इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस पथ के निर्माण में गुणवता का ख्याल रखने व इसकी निगरानी एसडीओ से कराने की मांग की है.