42 लाख खर्च के बाद भी स्वच्छ नहीं हो सका गढ़वा
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए प्रति वर्ष 42 लाख रुपये खर्च किये जाने के बावजूद शहर से पूरी तरह गंदगी साफ नहीं हो सका है. इसका सबसे बड़ा कारण अब तक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (कचरा प्रबंधन) की व्यवस्था गढ़वा नगर परिषद में नहीं होना बताया […]
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए प्रति वर्ष 42 लाख रुपये खर्च किये जाने के बावजूद शहर से पूरी तरह गंदगी साफ नहीं हो सका है. इसका सबसे बड़ा कारण अब तक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (कचरा प्रबंधन) की व्यवस्था गढ़वा नगर परिषद में नहीं होना बताया जाता है. विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान समय-समय पर तो मनाया जाता है,लेकिन वह फोटो सेशन तक ही सिमट कर रह जाता है. गढ़वा नगर परिषद का गठन 11 वर्ष पूर्व हुआ था.
तब लोगों को लगा था कि गढ़वा साफ व स्वच्छ शहर बनेगा. लेकिन 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद स्वच्छता के मामले में गढ़वा जिला मुख्यालय कुछ खास नहीं कर सका है़ इसका दूसरा सबसे बड़ा कारण शहर में सिवरेज ड्रेनेज का नहीं होना भी बताया जाता है. शहर में कई ऐसे मुहल्ले बेतरतीब तरीके से बसे हैं, जहां सफाई के लिए वाहन भी नहीं पहुंच पाता. वहीं सिवरेज ड्रेनेज नहीं होने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति का सामना वार्ड के लोगों को करना पड़ता है.