गढ़वा : किशोरी का अपहरण कर चार दिन तक किया दुष्कर्म
पीड़िता की मां ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण कर चार दिनों तक दुष्कर्म व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसे किशोरी द्वारा छह माह पूर्व हुए दुष्कर्म को लेकर दर्ज कराये गये मुकदमे से जुड़ा […]
पीड़िता की मां ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी
गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण कर चार दिनों तक दुष्कर्म व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसे किशोरी द्वारा छह माह पूर्व हुए दुष्कर्म को लेकर दर्ज कराये गये मुकदमे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है
अपहरणकर्ताओं ने मुकदमे में सुलह कराने के लिए किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किया है़ बताया गया कि घर से कुछ दूर स्थित हैंडपंप पर पानी लेने जाते समय किशोरी का 23 जनवरी को ही अपहरण कर लिया था़ चार दिनों तक अपहर्ताओं के चंगुल में रहने के बाद उसे 26 जनवरी को छोड़ा गया. इस मामले में पुलिस ने न तो किशोरी की मां द्वारा अपहरण किये जाने संबंधी मुकदमा दर्ज किया और न ही किशोरी से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया
दुष्कर्म पीड़िता की मां ने बुधवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष आवेदन देकर खपरो गांव निवासी रजबुल्ला अंसारी व छोटू अंसारी पर कार्रवाई की गुहार लगायी है़ सीडब्ल्यूसी के संज्ञान में यह मामला आने के बाद सदर अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी.
साथ ही सीडब्ल्यूसी ने पुलिस उपाधीक्षक गढ़वा को कार्रवाई के लिए लिखा है़ बताया गया कि करीब सात माह पूर्व रंका थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ उसी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के वकील अंसारी ने दुष्कर्म किया था
किशोरी को करीब 20 दिनों तक वकील अंसारी ने अपने चंगुल में रखा था़ घर आने पर किशोरी ने वकील अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिस मामले में वह अभी भी जेल में है़ बताया गया कि वकील अंसारी पर दर्ज किये गये दुष्कर्म के मुकदमे को सुलह करने के लिए किशोरी व उसके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था़ इसके बाद 23 जनवरी को किशोरी को अगवा कर लिया गया़