20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुदूर गांव के बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन गौरव की बात : डीडीसी

भवनाथपुर : कैलान पंचायत सचिवालय के प्रांगण में शनिवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गढ़वा उपविकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण एवं भवनाथपुर बीडीओ उमेश मंडल ने कैलान पंचायत से चयनित राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय खिलाड़ियों के साथ ही जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय गुप्ता को प्रशस्ति […]

भवनाथपुर : कैलान पंचायत सचिवालय के प्रांगण में शनिवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गढ़वा उपविकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण एवं भवनाथपुर बीडीओ उमेश मंडल ने कैलान पंचायत से चयनित राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय खिलाड़ियों के साथ ही जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया उनमें रिंकू कुमारी, आरती कुमारी, गंगा कुमारी, यशवंती कुमारी, निशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सुजाति कुमारी, सीतापति, ममता कुमारी, सुगवन्ती कुमारी, नैना कुमारी, नितेश कुमार, राकेश कुमार, फूलेंद्र कुमार, नरेश कुमार, शक्ति सिंह, राजू उरांव शामिल है.

डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कैलान पंचायत जैसी सुदूवर्ती क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, जो गढ़वा जिला के लिए गौरव की बात है. सभी अभिभावकों से आग्रह करेंगे कि वे अपने-अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी आगे बढ़ने का अवसर दें. वहीं गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह बच्चों को सम्मानित किये जाने से उनमें उत्साह का संचार होता है और बच्चों के बीच खेल में अधिक रुचि बढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें