ऑटो चालकों की समस्या का समाधान होगा
डीजल ऑटो चालक महासंघ की वार्षिक आमसभा गढ़वा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की गढ़वा इकाई की वार्षिक आमसभा गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में की गयी़ इसकी अध्यक्षता संघ के रमेश कुमार दीपक ने की व संचालन बसंत कुमार ने किया. गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश […]
डीजल ऑटो चालक महासंघ की वार्षिक आमसभा
गढ़वा : झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की गढ़वा इकाई की वार्षिक आमसभा गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में की गयी़ इसकी अध्यक्षता संघ के रमेश कुमार दीपक ने की व संचालन बसंत कुमार ने किया. गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ऑटो चालकों की समस्या को लेकर वे गंभीर हैं.
इसे लेकर वे पुलिस प्रशासन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि टेंपो चालकों से नगर परिषद द्वारा लिये जा रहे टैक्स के संबंध में नगर परिषद के अध्यक्ष व पदाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा़ इस मौके पर पूर्व ऑटो चालक महासंघ के सदस्यों ने गढ़वा में सड़क जाम की समस्या, बिना ऑटो स्टैंड व कोई सुविधा मुहैय्या कराये ही नगर परिषद द्वारा टैक्स वसूलने आदि समस्या को प्रमुखता से रखा.
इस मौके पर आइएमए के संरक्षक डॉ एम यासीन अंसारी, ऑटो चालक महासंघ के रमेश कुमार दीपक, धीरेंद्र तिवारी, श्रीराम पांडेय, दिलीप चंद्रवंशी, बीरेंद्र राम ने संबोधित किया़ इस अवसर पर मिथिलेश मेहता, दुर्गेश उपाध्याय, श्रीराम पासवान, प्रदीप चंद्रवंशी, देवेंद्र कुमार, संतोष चंद्रवंशी, सुमंत राम आदि उपस्थित थे.