ओके …पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
शहर के जयका होटल से हुई गिरफ्तारी8जीडब्ल्यूपीएच7- गिरफ्तार युवक के साथ एसडीपीओ व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा पुलिस ने सूचना के आधार पर मझिआंव मोड़ स्थित जयका होटल से गुरुवार की रात हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक का नाम रवि चंद्रवंशी बताया गया. वह शहर के पठानटोली मुहल्ला का रहनेवाला है. उसके […]
शहर के जयका होटल से हुई गिरफ्तारी8जीडब्ल्यूपीएच7- गिरफ्तार युवक के साथ एसडीपीओ व अन्य प्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा पुलिस ने सूचना के आधार पर मझिआंव मोड़ स्थित जयका होटल से गुरुवार की रात हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक का नाम रवि चंद्रवंशी बताया गया. वह शहर के पठानटोली मुहल्ला का रहनेवाला है. उसके पास से 315 बोर का लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ है. यह जानकारी एसडीपीओ श्रीराम समद ने प्रेस वार्ता में दी. बताया कि उक्त युवक किसी घटना को अंजाम देनेवाला था. पुलिस को समय पर सूचना मिलने के कारण उसकी योजना विफल हो गयी. रात में अवर निरीक्षक निरंजन कुमार को सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने उक्त होटल में ठहरे सभी लोगों की तलाशी ली. इसी दौरान रवि चंद्रवंशी पकड़ा गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पत्रकार वार्ता में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती एवं अवर निरीक्षक निरंजन कुमार उपस्थित थे.