ओके …बदला नहीं गया जला ट्रांसफारमर,लोग अंधेरे में
8 जीडब्ल्यूपीएच 2- जला ट्रांसफारमर.10 दिन पूर्व वज्रपात से जल गया था 200 केवीए का ट्रांसफारमरसरकारी कार्यालयों, अस्पताल समेत आवासीय परिसर में छाया है अंधेराप्रतिनिधि, मेराल (गढ़वा)प्रखंड मुख्यालय स्थित 200 केवीए के ट्रांसफारमर के जल जाने के कारण सरकारी कार्यालयों सहित रिहायशी इलाका 10 दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है. वज्रपात के कारण ट्रांसफारमर […]
8 जीडब्ल्यूपीएच 2- जला ट्रांसफारमर.10 दिन पूर्व वज्रपात से जल गया था 200 केवीए का ट्रांसफारमरसरकारी कार्यालयों, अस्पताल समेत आवासीय परिसर में छाया है अंधेराप्रतिनिधि, मेराल (गढ़वा)प्रखंड मुख्यालय स्थित 200 केवीए के ट्रांसफारमर के जल जाने के कारण सरकारी कार्यालयों सहित रिहायशी इलाका 10 दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है. वज्रपात के कारण ट्रांसफारमर जल गया था. ट्रांसफारमरजल जाने से प्रखंड व अंचल कार्यालय, आवासीय परिसर, अस्पताल, सीडीपीओ, बीआरसी, सीआरसी कार्यालय सहित स्थानीय व्यवसायियों के घर में अंधेरा छा गया है. बिजली नहीं रहने से सरकारी कार्यालयों में कार्य बाधित हो गया है. बीडीओ श्रवण राम, थाना प्रभारी अनिल कुमार एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा ने बताया कि इस संबंध में विद्युत अभियंता को दूरभाष से सूचना दी जा चुकी है. लेकिन अब तक ट्रांसफारमर बदला नहीं जा सका है. इस कारण प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है. इधर स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि वे ट्रांसफारमर लगवाने के लिए आपस में चंदा कर रहे हैं.