21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने समर्थकों के साथ डॉ अनिल ने आजसू छोड़ा

आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने दिया सामूहिक इस्तीफा10 अगस्त को रांची में भाजपा में होंगे शामिल8जीडब्ल्यूपीएच9- प्रेसवार्ता करते डॉ अनिल साव व अन्य गढ़वा. आजसू पार्टी के क्षेत्रीय प्रवक्ता व गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अनिल साव, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साव व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चंपा […]

आजसू के पूर्व जिलाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोगों ने दिया सामूहिक इस्तीफा10 अगस्त को रांची में भाजपा में होंगे शामिल8जीडब्ल्यूपीएच9- प्रेसवार्ता करते डॉ अनिल साव व अन्य गढ़वा. आजसू पार्टी के क्षेत्रीय प्रवक्ता व गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अनिल साव, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साव व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चंपा देवी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. डॉ अनिल साव ने शुक्रवार को स्थानीय राज होटल में एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को वे सभी लोग रांची में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि काफी दिनों तक उन्होंने आजसू पार्टी के बैनर तले क्षेत्र की जनता के लिए काम किया. लेकिन उन्हें लगा कि क्षेत्रीय दलों से राज्य का भला होनेवाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा से ही सबका भला होगा. उन्होंने कहा कि वे टिकट के लिए भाजपा में नहीं जा रहे हैं. बल्कि एक सिपाही के रूप में जो निर्देश मिलेगा, उसे वह करेंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साव ने कहा कि उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वीडी राम का मदद करने का आरोप लगा कर पदमुक्त किया गया, जो बिल्कुल गलत है. पार्टी छोड़नेवालों में महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव आशा देवी, उपाध्यक्ष प्रभा देवी, किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर साह, चिनिया प्रखंड सचिव व सभी कमिटी के लोग, जिला संगठन मंत्री नंदा पासवान, मेराल प्रखंड सचिव डॉ अशोक कु मार सिंह, मेराल प्रखंड अध्यक्ष बिहारी प्रजापति आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें