दोषी पदाधिकारियों को बरखास्त करंे : राजेश शाह
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री राजेश साह की प्रेसवार्ता भवनाथपुर(गढ़वा). पलामू स्थित नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में हुई लाठी चार्ज की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए तथा इसमें दोषी पदाधिकारियों को बरखास्त किया जाना चाहिए. उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री राजेश साह ने एक प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के […]
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री राजेश साह की प्रेसवार्ता भवनाथपुर(गढ़वा). पलामू स्थित नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में हुई लाठी चार्ज की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए तथा इसमें दोषी पदाधिकारियों को बरखास्त किया जाना चाहिए. उक्त बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री राजेश साह ने एक प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के छात्र 11 सूत्री मांगांे को लेकर नीलांबर-पीतांबर विवि में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, जहां उनपर पुलिस ने लाठियां बरसायी. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये. इसके लिए मेदिनीनगर एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, डीएसपी प्रदीप कुमार बरवार, थाना प्रभारी मनोज ठाकु र, कुलपति एन ओझा, रजिस्ट्रार अमर सिंह को बरखास्त करने की मांग सरकार से कर रहे हैं. साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी. प्रेसवार्ता में मुनु उपाध्याय, राकेश पाठक, अनुज सिंह, बालमुकुंद दुबे, आशुतोष तिवारी, अंकित दूबे, ओमप्रकाश पासवान, सुनील पांडेय आदि उपस्थित थे.