दुर्गा मंडप में 25 को होगी मूर्ति स्थापना

रंका : ccc इसके अलावा आशीष गुप्ता, कार्तिक पांडेय, दिनेश गुप्ता, राजू माली, द्वारिका मेहता, संतोष राम, रामकुमार गुप्ता, सुरेंद्र राम सहित 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. बैठक में अध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि 25 फरवरी को मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश जी एवं हनुमानजी की मूर्ति रखकर विधिवत पूजा अर्चना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 11:58 PM

रंका : ccc

इसके अलावा आशीष गुप्ता, कार्तिक पांडेय, दिनेश गुप्ता, राजू माली, द्वारिका मेहता, संतोष राम, रामकुमार गुप्ता, सुरेंद्र राम सहित 21 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. बैठक में अध्यक्ष श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि 25 फरवरी को मां दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश जी एवं हनुमानजी की मूर्ति रखकर विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित किया जायेगा.

सनशाइन पब्लिक स्कूल का उदघाटन
भवनाथपुर. प्रखंड के चपरी गांव में सोमवार को सनशाइन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन विधायक भानु प्रताप शाही एवं बीडीओ उमेश मंडल ने संयुक्त रूप से किया. श्री शाही ने कहा कि इस गांव के स्कूल खुल जाने से यहां के नौनिहालों को अब बेहतर शिक्षा मुहैया होने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी.
बीडीओ उमेश मंडल ने कहा कि सनशाइन पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए मील का पत्थर साबित होगा. विद्यालय के निदेशक इंद्रजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि पैसों के अभाव में गरीब के बच्चों बेहतर शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे, विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनका ख्याल रखेगा. मौके पर सेल के खदान प्रबंधक बी पाणिग्रही, विद्यालय के चेयरमैन हरिकृष्ण साह, तारकेश्वर गुप्ता, लल्लू ठाकुर, बजरंगी साह, भृगुण ठाकुर, महेंद्र पासवान, शिक्षक उदय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version