बैंक ने चार ऋणधारकों का ट्रैक्टर जब्त किया

केतार : केतार प्रखंड के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा लगातार हठी बकायेदारों के खिलाफ ऋण वसूली अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत प्रखंड के ताली ग्राम निवासी आलोक कुमार सिंह , मनोज साह, लोहरगाड़ा निवासी मनोज यादव, मुलायम सिंह यादव का ट्रैक्टर जब्त किया गया. उक्त अभियान क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अभिषेक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 12:25 AM

केतार : केतार प्रखंड के झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा लगातार हठी बकायेदारों के खिलाफ ऋण वसूली अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत प्रखंड के ताली ग्राम निवासी आलोक कुमार सिंह , मनोज साह, लोहरगाड़ा निवासी मनोज यादव, मुलायम सिंह यादव का ट्रैक्टर जब्त किया गया.

उक्त अभियान क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अभिषेक कुमार अखोरी के नेतृत्व में चलाया गया. श्री अखौरी ने बताया कि बैंक में अभी एनपीए ऋणी के लिए मूलधन एवं ब्याज में भारी छूट के साथ खाता बंद करने के लिए अभी सुनहरा अवसर दे दिया जा है. इसके बावजूद लोग बैंक का ऋण जमा नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने बैंक के एनपीए ऋणी से उक्त योजना का लाभ उठाते ऋण से मुक्त होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान मार्च तक चलेगा. इस अभियान में थाना से सब इंस्पेक्टर संजय राज मुंडा, एएसआइ धनेश्वर मोची, शाखा प्रबंधक कोलेशवर सिंह, कार्यालय अनुचर ज्ञान प्रकाश दूबे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version