10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान तौल के नाम पर 20 रुपये प्रति क्विंटल की जा रही वसूली

श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर धान क्रय केंद्र पर किसानों से तौल के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मामला उजागर हुआ है. किसानों से धान तौल के नाम पर प्रति क्विंटल 20 रुपये एवं धान में नमी के नाम पर प्रति क्विंटल पांच किलो की कटौती की जा रही है. यही नहीं जो […]

श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर धान क्रय केंद्र पर किसानों से तौल के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मामला उजागर हुआ है. किसानों से धान तौल के नाम पर प्रति क्विंटल 20 रुपये एवं धान में नमी के नाम पर प्रति क्विंटल पांच किलो की कटौती की जा रही है. यही नहीं जो किसान मापतौल का पैसा नहीं देते हैं उसके धान की खरीद नहीं की जाती है.

इसके कारण किसान चुपचाप मापतौल का पैसा दे रहे हैं. धान क्रय केंद्र पर उपस्थित चित्तविश्राम के किसान शालिक पांडेय, विनय कुमार पांडेय एवं मंगरदह के किसान राजेश पांडेय ने कहा कि हमलोगों को भी पता है कि मापतौल का पैसा किसानों को नहीं देना है. लेकिन क्या करें धान केंद्र पर धान ले आये हैं. यदि माप तौल का पैसा नहीं देंगे तो ये लोग कोई न कोई अड़ंगा लगाकर धान नहीं लेंगे. किसानों ने कहा कि सभी किसान दे रहे हैं तो हमारा देना भी मजबूरी है.

शुरू से ऐसा चला आ रहा : क्रय पदाधिकारी : धान क्रय केंद्र के क्रय पदाधिकारी कौशल कुमार ने भी स्वीकार किया कि शुरू से ही ऐसे चला आ रहा है. यह सब सिस्टम में शामिल है. वे चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वे मौखिक रूप से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं.
जांच कर दोषी पर करेंगे कार्रवाई : एसडीओ : एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें