रैयती भूमि पर पावर ग्रिड बनाने की शिकायत की

गढ़वा . अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार गगराई ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर भूमि संबंधित शिकायतें सुनी और इसके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की. कधवन निवासी नथूनी साव ने शिकायत किया कि उनकी रैयती भूमि में बिना कोई आम सभा किये पावर ग्रिड निर्माण के लिये स्थल चयन कर लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 12:45 AM

गढ़वा . अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार गगराई ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर भूमि संबंधित शिकायतें सुनी और इसके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की. कधवन निवासी नथूनी साव ने शिकायत किया कि उनकी रैयती भूमि में बिना कोई आम सभा किये पावर ग्रिड निर्माण के लिये स्थल चयन कर लिया गया है, जबकि उनकी जमीन के बगल में काफी गैरमजरूआ जमीन खाली पड़ी हुई है.

इसके बावजूद पावर ग्रिड के लिये उनकी रैयती भूमि का चयन किया गया. उन्होंने कहा कि उक्त भूमि 1948 से उन लोगों का है और इसकी रसीद भी 2016 तक कटी हुई है. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी से इसकी जानकारी लेकर इस पर पहल करने का आश्वासन दिया.

जनता दरबार में गढ़वा प्रखंड के करके गांव के चंद्रदीप चंद्रवंशी ने 14वीं वित्त योजना के तहत अकबर टोला करके में चबूतरा निर्माण की शेष राशि का भुगतान कराने की मांग की. इसी तरह कई अन्य फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अपर समाहर्ता के समक्ष रखकर न्याय दिलाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version