ओटीपी पूछकर खाते से उड़ाये “90 हजार
रंका : साइबर अपराधियों ने खाताधारक नजमूस अंसारी से ओटीपी नंबर पूछकर बैंक खाता से 90 हजार रुपये उड़ा लिये. प्रखंड क्षेत्र के चुतरु निवासी नजमूस अंसारी ने बताया कि छह फरवरी को मोबाइल नंबर 9088353897 से उसके मोबाइल पर फोन आया. इसमें कहा गया कि आप गूगल पे यूज करते हैं. आपका खाता से […]
रंका : साइबर अपराधियों ने खाताधारक नजमूस अंसारी से ओटीपी नंबर पूछकर बैंक खाता से 90 हजार रुपये उड़ा लिये. प्रखंड क्षेत्र के चुतरु निवासी नजमूस अंसारी ने बताया कि छह फरवरी को मोबाइल नंबर 9088353897 से उसके मोबाइल पर फोन आया.
इसमें कहा गया कि आप गूगल पे यूज करते हैं. आपका खाता से 10 हजार रुपये गूगल पर चार्ज कट गया है. आप अपना गूगल पर ओटीपी नंबर बतलाइये तो आपका पैसा वापस हो जायेगा. नजमूस ने बताया कि वह इस झांसे में आकर अपना गूगल पे का ओटीपी बता दिया.
इसके बाद थोड़ी देर में ही उसका खाता संख्या 38354340726 से 4000 रुपये कट जाने का मैसेज आया. इसी प्रकार पुनः 4000 ,2000, 2000, 5000, पांच बार दस-दस हजार करके कुल 90000 रुपये खाते से निकाल लिये गये. नजमुस अंसारी ने थाना में आवेदन देकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.