संत रविदास के आदर्शों को अपनायें
रंका : रंका में शुक्रवार को गुरु रविदास की जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत एसडीओ संजय पांडेय, बामसेफ के प्रदेश समन्वयक रघुराई राम, बसपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गौतम, पूर्व बीडीसी शिवशंकर राम ने किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश बामसेफ के प्रदेश समन्वयक रघुराई राम ने कहा कि गुरु रविदास […]
रंका : रंका में शुक्रवार को गुरु रविदास की जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत एसडीओ संजय पांडेय, बामसेफ के प्रदेश समन्वयक रघुराई राम, बसपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गौतम, पूर्व बीडीसी शिवशंकर राम ने किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश बामसेफ के प्रदेश समन्वयक रघुराई राम ने कहा कि गुरु रविदास दलितों के मसीहा थे.
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास की जन्म उस समय हुआ था, जब देश में छुआछूत, ऊंच – नीच, जात – पात की भावनाओं में डूबा हुआ था. उस विषम परिस्थितियों में गुरु रविदास कम पढ़े-लिखे के बावजूद दलित समाज को प्रकाशित करने का काम किया. उन्होंने जन-मन समाज सुधार को अपना धर्म मानकर पूरे विश्व में यात्रा किये. विशिष्ट अतिथि एसडीओ संजय पांडेय ने कहा कि गुरु रविदास सबके गुरु थे.
उसे एक जाति में बांधना सार्थक नहीं होगा. विशिष्ट अतिथि रंकाकला के मुखिया पति राजेश मद्देशिया ने गुरु रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके अलावा जिला रविदास महासभा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानी राम, शिक्षक शिवनाथ राम, भिखारी राम ने भी संबोधित किया.