पानी की समस्या से जूझ रहे शहरवासी
गढ़वा : गढ़वा शहर में पानी की किल्लत अभी भी जारी है. पानी के लिए लोग चापानल पर देर रात तक व सुबह होते ही भीड़ लग जाती है. यहां वर्तमान में नगर पंचायत द्वारा कुछ क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन पर्याप्त नहीं है. पानी के लिए अभीतक […]
गढ़वा : गढ़वा शहर में पानी की किल्लत अभी भी जारी है. पानी के लिए लोग चापानल पर देर रात तक व सुबह होते ही भीड़ लग जाती है. यहां वर्तमान में नगर पंचायत द्वारा कुछ क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन पर्याप्त नहीं है. पानी के लिए अभीतक कोई स्थायी पहल नहीं की जा सकी है.
नगर पंचायत द्वारा पानी का टैंकर पहुंचते ही लोगों की आपा-धापी की भीड़ जुट जाती है. इससे कई बार लोगों के बीच झगड़ा उत्पन्न हो जा रहा है. पानी के लिए पूर्व में नगर पंचायत के द्वारा चेकडैम निर्माण की बात कही गयी थी, लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी है.