ओके..बाधित रहा आवागमन
12जीडब्ल्यूपीएच3- जाम के बाद टंडवा पुल की स्थितिगढ़वा. शहर के टंडवा पुल पर रॉयल बस का चक्का पंक्चर हो गया, जिसके कारण पुल पर आवागमन बाधित हो गया. गढ़वा शहर से शाहपुर व रंका रोड की ओर आने-जानेवाले वाहन जाम में फंस गये. इसके कारण करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप हो […]
12जीडब्ल्यूपीएच3- जाम के बाद टंडवा पुल की स्थितिगढ़वा. शहर के टंडवा पुल पर रॉयल बस का चक्का पंक्चर हो गया, जिसके कारण पुल पर आवागमन बाधित हो गया. गढ़वा शहर से शाहपुर व रंका रोड की ओर आने-जानेवाले वाहन जाम में फंस गये. इसके कारण करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. इसमें स्कूली बच्चे भी फंस गये. टंडवा से शहर में आने का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण शहर के लोग भी दो घंटे तक प्रभावित रहे. बाद में बस का चक्का ठीक होने के बाद उसे वहां से निकालने व आवागमन को सामान्य बनाने में काफी समय लग गया.