अशफाक को मोजिबी एवार्ड मिला
12जीडब्ल्यूपीएच7- हाजी असफाक की तसवीरगढ़वा. अंजुमन तरक्की उर्दू के जिला प्रवक्ता मझिआंव के चंदना निवासी हाजी अशफाक को उर्दू में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुसलिम समाज रांची द्वारा स्वर्गीय डॉ सिद्दिकी मोजिबी एवार्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह अवार्ड चार अगस्त को रांची के होटल केन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता राजेश पांडेय […]
12जीडब्ल्यूपीएच7- हाजी असफाक की तसवीरगढ़वा. अंजुमन तरक्की उर्दू के जिला प्रवक्ता मझिआंव के चंदना निवासी हाजी अशफाक को उर्दू में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुसलिम समाज रांची द्वारा स्वर्गीय डॉ सिद्दिकी मोजिबी एवार्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह अवार्ड चार अगस्त को रांची के होटल केन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता राजेश पांडेय के हाथों मिला है. इस अवार्ड के लिए पूरे झारखंड में 15 लोगांे का चयन किया गया था. जिसमें गढ़वा से इनके अलावा संरक्षक अब्दुल मतीन खां को भी एवार्ड से सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ साजदा खातून भी उपस्थित थी. उनके इस उपलब्धि से अंजुमन तरक्की उर्दू के महासचिव रेयाज अहमद ने हर्ष व्यक्त किया है.