फ्लैयर….नगर विकास विभाग से गढ़वा को मिलेंगे कई तोहफे
हेडिंग़…50 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यासगिरिनाथ सिंह ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी18जीडब्ल्यूपीएच4- पत्रकार वार्ता करते गिरिनाथ सिंह प्रतिनिधि, गढ़वा. झारखंड सरकार के पर्यटन व नगर विकास विभाग मंत्री सुरेश पासवान के आगामी 22 अगस्त को गढ़वा आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रेस वार्ता कर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ […]
हेडिंग़…50 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यासगिरिनाथ सिंह ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी18जीडब्ल्यूपीएच4- पत्रकार वार्ता करते गिरिनाथ सिंह प्रतिनिधि, गढ़वा. झारखंड सरकार के पर्यटन व नगर विकास विभाग मंत्री सुरेश पासवान के आगामी 22 अगस्त को गढ़वा आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रेस वार्ता कर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने बताया कि मंत्री श्री पासवान 21 को गढ़वा पहुंचने पर 10.30 बजे हुर स्थित अंजान शहीद स्थल पर पर्यटन विभाग से 80 लाख की लागत से बननेवाले जायरीन निवास का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास के पश्चात एक आमसभा को संबोधित करेंगे. वहां से गढ़वा लौट कर गढ़देवी मंदिर का दर्शन करेंगे. साथ ही गढ़देवी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने के विषय में लोगों से चर्चा करेंगे. मंत्री श्री पासवान दानरो नदी में माली घाट पर पुल तथा छठ घाट के पास ही कोयल नदी से पाइप लाइन द्वारा 40 करोड़ की लागत से बननेवाला पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे. उसी दिन सेव इंटरनेशनल परिसर में पांच करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले नया नगर भवन का शिलान्यास भी होगा. साथ ही सरस्वतिया व दानरो नदी के कचरा के निष्तारण के लिए सीवरेज ड्रोन का भी शिलान्यास होगा. श्री सिंह ने बताया कि गढ़वा के बाद मंत्री रंका के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां पर वे भलपहरी शिव स्थान में चहारदीवारी व अधूरे पड़े सीढ़ी का शिलान्यास भी करेंगे. रंका के जीआइटी परिसर में 17 लाख की लागत से बननेवाले अतिथिगृह का भी शिलान्यास करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि वे गढ़वा नगर पंचायत को नगर परिषद में शामिल कराने के लिए प्रयासरत हैं. गढ़वा नगर पंचायत में राजीव गांधी आवासीय योजना के तहत 3240 घर की स्वीकृति केंद्र सरकार से प्राप्त हुई है. श्री सिंह ने कहा कि सरकार को पलामू प्रमंडल को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए. इसमें सभी दल को एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. पत्रकार वार्ता में जिला कोषाध्यक्ष संजय कांस्यकार, अरविंद मिश्रा भी उपस्थित थे.