चिकित्सक के खिलाफ एसपी से मिले ग्रामीण
गढ़वा. शहर के सोनपुरवा निवासी रमेश बिंद के परिजनों ने रविवार की शाम एसपी सुधीर कुमार झा से मिल कर स्थानीय सरस्वती चिकित्सालय के चिकित्सक पर गलत ऑपरेशन कर उसका आंत काटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके आलोक में एसपी ने गढ़वा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है. […]
गढ़वा. शहर के सोनपुरवा निवासी रमेश बिंद के परिजनों ने रविवार की शाम एसपी सुधीर कुमार झा से मिल कर स्थानीय सरस्वती चिकित्सालय के चिकित्सक पर गलत ऑपरेशन कर उसका आंत काटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इसके आलोक में एसपी ने गढ़वा थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है. वार्ड 16 के वार्ड पार्षद हीरालाल गौड़ ने रमेश की मां देवंती कुंवर, अनिल बिंद, संजय यादव, रमेश बिंद, संजय प्रजापति सहित ग्रामीणों के साथ एसपी से मिल कर बताया कि 16 जुलाई को रमेश बिंद के पेट में दर्द के बाद उसे इलाज के लिए सरस्वती चिकित्सालय ले जाया गया था. वहां चिकित्सक डॉ संजय कुमार द्वारा जांच के बाद हार्निया बताया गया. उन्होंने हार्निया का ऑपरेशन किया. लेकिन बाद में रमेश की और तबीयत बिगड़ गयी. उसे दुबारा दिखाने के बाद जब ठीक नहीं हुआ, तो उसे बनारस ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने कहा कि उसके आंत में चीरा लगने के कारण ऐसी स्थिति बनी है. वहां से इलाज करा कर लौटने के बाद जब वे लोग डॉ संजय से गलत ऑपरेशन करने की शिकायत करते हुए दुबारा ऑपरेशन का खर्च की मांग की, तो उन्होंने देने से इनकार किया. वार्ड पार्षद ने बताया कि एसपी ने उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.