श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया…(फोटो)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या18जीडब्ल्यूपीएच14- भजन संध्या प्रस्तुत करती छात्राएं गढ़वा. स्वर साधना संगीत महाविद्यालय के परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत साहित्यकार डॉ रमेश चंचल, कल्पना द्विवेदी, पारसनाथ तिवारी, ब्रजेश तिवारी, राजू सोनी, नीरज श्रीधर व जवाहर प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भजन संध्या18जीडब्ल्यूपीएच14- भजन संध्या प्रस्तुत करती छात्राएं गढ़वा. स्वर साधना संगीत महाविद्यालय के परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत साहित्यकार डॉ रमेश चंचल, कल्पना द्विवेदी, पारसनाथ तिवारी, ब्रजेश तिवारी, राजू सोनी, नीरज श्रीधर व जवाहर प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डॉ रमेश चंचल ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म व उनका लालन-पालन बहुत परेशानियों में हुआ. लेकिन उन्होंने परेशानियों के बावजूद बड़े-बड़े कार्य कर धरती को असुरों से मुक्त कराया. भजन की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी. इसमें शिक्षक पंकज कुमार, शिक्षिका जूही कुमारी, संजय चौबे, कल्पना द्विवेदी, जवाहर प्रजापति, शेखर सुमन, राजू सोनी, रमेश कुमार, रविरंजन कुमार, राजकिशोर राय, ब्रजेश तिवारी आदि ने श्रीकृष्ण के भजन की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को भक्ति रस में डूबोने का प्रयास किया. कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीधर ने किया. तबला पर पीके मिश्रा व ऑर्गन पर खुर्शीद आलम ने संगत किया.

Next Article

Exit mobile version