पंचायत सेवक को हटाने की मांग
भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के बरवारी गांव में बननेवाले विद्यालय को वार्ड संख्या एक के बजाय वार्ड संख्या दो में बनाये जाने की शिकायत है. इस संबंध में ग्रामीण रामेश्वर यादव ने उपायुक्त को आवेदन देकर कहा है कि ग्राम शिक्षा समिति की अध्यक्ष लाइची देवी व प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रह्मनाथ यादव […]
भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के बरवारी गांव में बननेवाले विद्यालय को वार्ड संख्या एक के बजाय वार्ड संख्या दो में बनाये जाने की शिकायत है. इस संबंध में ग्रामीण रामेश्वर यादव ने उपायुक्त को आवेदन देकर कहा है कि ग्राम शिक्षा समिति की अध्यक्ष लाइची देवी व प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रह्मनाथ यादव विद्यालय समिति के सचिव से मिल कर इस प्रकार की अनियमितता कर रहे हैं. उसने उपायुक्त से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर एक अन्य मामले में कैलान पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त सदस्यों को आवेदन देकर पंचायत सेवक रामेश्वर राम को हटाने की मांग की है. इसमें पंचायत सेवक पर आरोप है कि वे काफी दिनों से इस पंचायत में जमे हुए हैं. वे यहां विकास कार्य के बजाय राजनीति कर रहे हैं. आरोप लगानेवाले वार्ड सदस्यों में मोती सिंह, चंद्रावती देवी, शांति देवी, दुखनी देवी, सुनीता देवी आदि शामिल है.