ओके…सुखाड़ के प्रति सरकार गंभीर नहीं : राजद

युवा राजद के प्रदेश महासचिव की प्रेसवार्ता20जीडब्लूपीएच3-प्रेसवार्ता करते डॉ एमएन खान व अन्यप्रतिनिधि,गढ़वा.गढ़वा सहित पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति बन गयी है, लेकि न सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इधर बाहरी लोग गढ़वा में ंऊंट चला कर यहां रेगिस्तान बनाना चाहते हैं. उक्त बातें युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ एमएन खान ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

युवा राजद के प्रदेश महासचिव की प्रेसवार्ता20जीडब्लूपीएच3-प्रेसवार्ता करते डॉ एमएन खान व अन्यप्रतिनिधि,गढ़वा.गढ़वा सहित पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति बन गयी है, लेकि न सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. इधर बाहरी लोग गढ़वा में ंऊंट चला कर यहां रेगिस्तान बनाना चाहते हैं. उक्त बातें युवा राजद के प्रदेश महासचिव डॉ एमएन खान ने एक प्रेस वार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही उर्दू के शिक्षकों की बहाली करे. इसके अलावा पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कर व्यापक पैमाने पर राहत कार्य चलाया जाये. कृषि बीमा की बकाया राशि किसानों को मिले और अधिक से अधिक किसानों को केसीसी का ऋण उपलब्ध कराया जाये. डॉ खान ने कहा कि बाहरी प्रत्याशियों से गढ़वा का भला नहीं होने वाला है. क्षेत्र का विकास राजद का प्रमुख संकल्प है. प्रेस वार्ता में युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनय चंद्रवंशी एवं डॉ उमेश पाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version