हर वार्ड को मिलेगा दरी व सिलिंडर

प्रमुख ने बेटी-रोटी योजना की शुरुआत की20जीडब्ल्यूपीएच10- दरी व गैस सिलिंडर देते बीडीओधुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में बुधवार को बेटी-रोटी योजना की शुरूआत की गयी. प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप देव ने अपने पंचायत समिति की राशि से प्रखंड कार्यालय में गैस सिलिंडर, दरी आदि देकर इस योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस तरह का हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:00 PM

प्रमुख ने बेटी-रोटी योजना की शुरुआत की20जीडब्ल्यूपीएच10- दरी व गैस सिलिंडर देते बीडीओधुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में बुधवार को बेटी-रोटी योजना की शुरूआत की गयी. प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप देव ने अपने पंचायत समिति की राशि से प्रखंड कार्यालय में गैस सिलिंडर, दरी आदि देकर इस योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस तरह का हर वार्ड में सामान का वितरण किया जायेगा. इसका उद्देश्य बेटियों की शादी में व्यवस्था में सहयोग लाना है. दरी पर बैठ कर गांव की बेटियां पढ़ाई भी कर सकती है. जबकि लाइट से उन्हें रोशनी मिलेगी. जरूरत पड़ने पर इस योजना का और विस्तार किया जायेगा. इस योजना में हर वार्ड सदस्य अध्यक्ष होंगे. जबकि बीडीसी संरक्षक होंगे. इस मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार लोहरा, मुखिया महबूब अंसारी, लक्ष्मण यादव, साहेब राम, रामबदन राम, कामेश्वर सिंह, पंचायत सेवक छवि सिंह, जगदीश राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version